झालावाड़: मेघालय के सोहरा (चेरापूंजी) इलाके में इंदौर के सोनम और राजा रघुवंशी के कपल हनीमून मर्डर केस ने हाल ही सबको चौंका दिया था। अब सोनम रघुवंशी जैसा ही मामलाभवानीमंडी कस्बे में सामने आया है। एक महिला की ओर से पति पर जानलेवा हमला कर उसे मौत के घाट उताने की कोशिश की गई। आरोप है कि सरोज नाम की महिला ने देर रात सोते समय अपने पति मनीष राठौर पर खौलता हुआ तेल डाल दिया। घटना भवानीमंडी के रामनगर क्षेत्र की है, जहां हमले के बाद महिला ने कमरे को बाहर से बंद कर दिया और काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला।
बच्चों के शोर मचाने पर खोला गया दरवाजा
झालवाड़ के इस मामले में बताया जा रहा है कि शोर मचाने के बावजूद सरोज करीब 10 मिनट तक दरवाजा नहीं खोला। जब घर में मौजूद बच्चों ने चिल्लाना शुरू किया, तब जाकर दरवाजा खोला गया। गंभीर रूप से झुलसे मनीष ने किसी तरह अपनी बहन को फोन किया, जिसके बाद उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।
अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर
मनीष राठौर को पहले भवानीमंडी के अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल रेफर किया गया। मनीष के शरीर पर कई जगहों पर गंभीर जलन के घाव हैं और वह अभी भी अस्पताल में भर्ती है।
प्रेम-प्रसंग बना झगड़ों की वजह
परिजनों के अनुसार, सरोज मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली है और वह पति तथा चार बच्चों के साथ भवानीमंडी में रह रही थी। कुछ समय पूर्व उसका संबंध एक किरायेदार रामसेवक नामक युवक से हो गया था। पति के मना करने पर भी सरोज का व्यवहार नहीं बदला, और जब रामसेवक ने मकान छोड़ा, तब से दंपती के बीच लगातार झगड़े हो रहे थे।
यूट्यूब पर सीखी हत्या की तरकीबें
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि सरोज बीते कई महीनों से यूट्यूब पर हत्या से जुड़ी विधियां और साजिशें देख रही थी। आरोप है कि उसी योजना के तहत उसने खौलते तेल से पति पर हमला किया।
पुलिस जांच जारी, गिरफ्तारी की तैयारी
घायल मनीष राठौर ने अस्पताल में पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया। उसकी बहन संतोष ने भी आरोपों की पुष्टि की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी सरोज की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।