सूर्य 15 जून को मिथुन राशि में प्रवेश किए हैं, इससे पहले सूर्य वृषभ राशि में विराजमान थे वहां से निकलकर वे मिथुन राशि में आए हैं और यहां पहले से बैठे गुरु के साथ युति हुई है। मिथुन राशि में सूर्य और गुरु के युति से गुरु आदित्य राजयोग का निर्माण हो रहा है। बता दें कि गुरु और सूर्य दोनों मित्र राशि हैं, इससे राशिचक्र के कुछ राशियों के जीवन में ज्ञान, धन, यश, मान-सम्मान और सुख आदि फायदा मिल सकता है। इन्हीं के बारे में आज हम बात करेंगे।

सिंह

सिंह राशि के जातकों के लिए यह समय लाभदायक रहेगा। करियर के लिहाज से भी अच्छा रहेगा। साथ ही नए लोगों से मुलाकात समय भी अच्छा है। स्वास्थ्य के लिहाज से भी आपका समय बेहतर रहेगा। इस दौरान इस राशि के जातकों के पास धन आने की प्रबल संभावना बन रही है। साथ ही समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा।

कन्या

कन्या राशि के लिए सूर्य और गुरु की युति अच्छी रहेगी खासकर करियर क्षेत्र के लिए। प्रतियोगी तैयारी कर रहे जातकों का फायदा होगा, जो जातक नए कारोबार के बारे में सोच रहे हैं उनके लिए यह समय उत्तम है। वहीं कार्यक्षेत्र में भी सीनियर्स का भरपूर सहयोग मिलेगा, इससे आपके नए संबंध बनेंगे। इस दौरान नौकरी में परिवर्तन के भी योग हैं। धन के आगमन के भी शुभ समय बन रहे हैं। रुका हुआ पैसा भी आएगा। आर्थिक स्थिति पहले से कहीं ज्यादा अच्छी होगी।

कुम्भ

कुम्भ राशि के जातकों के लिए भी सूर्य और गुरु की युति लाभदायक साबित होगी। यह समय विद्यार्थियों के लिए सबसे उत्तम है। वहीं, इस राशि के लोगों के प्रेम जीवन में भी अच्छा रहेगा। साथ ही नए स्त्रोत से पैसे आने की प्रबल संभावना है। सेहत अच्छी रहेगी, दोस्त और रिश्तेदारों का साथ मिलेगा। संभल कर रहे क्योंकि धन खर्च भी बढ़ेगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *